Monday 18 February 2019

History Long Question

EDUCATIONAL POST

1. सिंधु घाटी सभ्यता के पतन बारे में आप क्या जानते हैं?

उत्तर- सिंधु घाटी सभ्यता भारत के प्राचीन सभ्यता थी जिसे हड़प्पा की सभ्यता भी कहा जाता है जो वर्तमान में पाकिस्तान में पड़ता है इसकी खुदाई 1921 ईस्वी में राखल दास बनर्जी के नेतृत्व में किया गया यह सभ्यता वर्तमान सभ्यता के तरह फलती फूलती सभ्यता थी जो 2350 ईसा पूर्व से 1750 ईसा पूर्व तक फलती फूलती थी लेकिन 1750 ईसा पूर्व के बाद यहां की नालियां टूटने लगी मकान ढहने लगे जो इसके पतन को प्रदर्शित करती है लेकिन इसके पतन को लेकर विद्वानों में मतभेद हैं जो इस प्रकार हैं

1- जलधारा में परिवर्तन

2- महामारी का प्रकोप
3- भूमिका शुष्क हो जाना
4- विदेशियों का आक्रमण


2. सिंधु घाटी सभ्यता के नगर निर्माण योजना पर प्रकाश डालें?



उत्तर- सिंधु घाटी सभ्यता के भारत के प्राचीन सभ्यताओं में से एक है ऐसे तो सिंधु घाटी सभ्यता की अनेक सारी विशेषताएं पर नगर निर्माण योजना सबसे अलग है सिंधु घाटी सभ्यता में नगर निर्माण योजना का बहुत ही ज्यादा महत्व है नगर निर्माण योजना उस योजना को कहा जाता है जिस योजना के तहत नगर को बसाया जाता है ऐसी ही एक योजना थी सिंधु घाटी सभ्यता में प्रचलित थी सिंधु घाटी सभ्यता में नगर को दो स्तर में बसाया गया था पहला दुर्ग शहर दूसरा निचला शहर दुर्ग शहर वह शहर था जो काफी ऊंचा स्थान पर बसाया गया था जिसमें धनी  और सिर्फ शासन वर्ग के लोग रहते थे वहीं निकला शहर वह शहर था जिसमें किसान और गरीब वर्ग के लोग रहते थे प्रत्येक नगर किसी न किसी नदी के किनारे बसाया गया था और सभी बस्ती में एकरूपता देखने को मिलती थी वहां के सभी घरों को एक योजना के तहत बनाया गया था जिसमें चारों तरफ से घर होते थे और बीच में आंगन होती थी और एक बाथरुम और एक किचन होते थे और सभी घरों में एक खिड़कियां होती थी जो गली की सड़कों की तरफ खुलती थी वहां के मुख्य सड़क की चौड़ाई 10 से 12 मीटर और गली की सड़क की चौड़ाई 3 से 4 मीटर होती थी और सभी सड़कें एक दूसरे को समकोण पर काटती थी और सभी सड़कों के किनारे एक लौह स्तंभ होता था जिससे रोशनी के लिए प्रयोग किया जाता था इस प्रकार कह सकते हैं कि सिंधु घाटी सभ्यता एक पर्दा प्रथा वाली सभ्यता थे जिसमें नगर निर्माण योजना मुख्य  थी

0 Please Share a Your Opinion.: